नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में मंगलवार को आए आंधी-तूफान में 35 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर गुजरात में हुई बेमौसम बारिश पर दुख जाहिर किया। पीएम मोदी के ट्वीट पर बवाल मच गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'गुजरात के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान और बेमौसम बारिश से कई लोगों की मौत पर दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।'
कमलनाथ ने मोदी के इस ट्वीट पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'मोदी जी, आप देश के पीएम हैं ना कि गुजरात के। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है। लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बस्ते है।