ATS ने किया मुजाहिद्दीन आर्मी का भंडाफोड़, UP में कई ठिकानों पर की छापेमारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 (17:20 IST)
Mujahideen Army News : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स और एटीएस ने मुजाहिद्दीन आर्मी (Mujahideen Army) का भंडाफोड़ किया है, जिसके सदस्य हिंदू धर्मगुरुओं की टारगेट किलिंग की साजिश रच रहे थे। उत्तर प्रदेश में मुजाहिदीन आर्मी से जुड़े ठिकानों पर एटीएस ने छापेमारी की है। एटीएस ने अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया है। एटीएस इससे पहले मुजाहिद्दीन आर्मी के मास्टर माइंड मोहम्मद रजा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनका मकसद था देश में शरिया कानून लागू करना और सरकार को अस्थिर करना।
 
खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स और एटीएस ने मुजाहिद्दीन आर्मी (Mujahideen Army) का भंडाफोड़ किया है, जिसके सदस्य हिंदू धर्मगुरुओं की टारगेट किलिंग की साजिश रच रहे थे। उत्तर प्रदेश में मुजाहिदीन आर्मी से जुड़े ठिकानों पर एटीएस ने छापेमारी की है। एटीएस ने अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
ALSO READ: गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
एटीएस इससे पहले मुजाहिद्दीन आर्मी के मास्टर माइंड मोहम्मद रजा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनका मकसद था देश में शरिया कानून लागू करना और सरकार को अस्थिर करना। 
 
कुछ लोग पाकिस्तानी कट्टरपंथी संगठनों से प्रभावित होकर हिंसक जिहादी प्लानिंग कर रहे थे। इसके लिए सोशल मीडिया पर ग्रुप भी बनाया है, जिसके जरिए कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं। एटीएस इन सभी से पूछताछ कर रही है और कॉल डिटेल के आधार पर इन तीनों से पूछताछ की जा रही है।
ALSO READ: UP : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची ATS, कोठी से इकट्ठा किए अहम सुराग
इसमें विदेश फंडिंग को लेकर भी छानबीन तेज की गई है। एटीएस की एक टीम ने केरल में भी मोहम्मद रज़ा के मददगारों से पूछताछ की है। एटीएस ने जिन 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन्होंने कई बार मोहम्मद रजा से संपर्क किया है।
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी