दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में CM केजरीवाल की लक्ष्मी पूजा

शनिवार, 14 नवंबर 2020 (22:42 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को दीपावली के अवसर पर अपनी पत्नी सुनीता एवं मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ अक्षरधाम मंदिर परिसर में लक्ष्मी पूजन किया गया। इस पूजा का टीवी चैनलों ने भी प्रसारित किया था। 
 
इस मौके पर अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल के साथ करीब 54 मिनट तक दिवाली पूजा की। जानकारी के मुताबिक इस दौरान दो करोड़ दिल्ली वाले टीवी, फेसबुक और यू-ट्यूब पर हुए सीधे प्रसारण के माध्यम से पूजा में शामिल हुए।
 
सीएम केजरीवाल ने ट्‍वीट कहा- आज मेरे दिल्ली परिवार के 2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर दिवाली पूजन किया। सबके सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। आप सभी के घर में माँ लक्ष्मी का वास हो, सभी का मंगल हो। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी