Yogi Adityanath targets SP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजाकिया अंदाज में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ शिवपाल यादव से कहा कि एक बार नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की 100 मीटर की दौड़ हो जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लग रहा है कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं। योगी ने अपने विरोधियों पर चुन-चुनकर हमले किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन संवैधानिक पदों पर बैठे गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आपका रवैया क्या है? राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान इस सदन में जो दृश्य था, उसे देखकर हम इसका सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। जो शोरगुल था, जिस तरह की टिप्पणियां की जा रही थीं, राज्यपाल के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा था, क्या वह संवैधानिक था? (एजेंसी/वेबदुनिया)