महंगाई की मार, दिल्ली-NCR में पेट्रोल के बाद बढ़े CNG के भी दाम
गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (08:54 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में पेट्रोल के कीमतों में आई तेजी के बाद सीएनजी के भी दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में सीएनजी के दाम 43.40 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 रुपए प्रति किग्रा हो गए। वहीं घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी की कीमत 29.66 रुपए प्रति एससीएम होगी।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की रिटेल कीमत 49.08 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 49.98 रुपए प्रति किग्रा हो गई है। वहीं, पीएनजी की कीमत 29.61 प्रति एससीएम होगी।
दिल्ली में आज पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर 100.56 रुपए प्रति लीटर हो गया। डीजल की कीमत भी 9 पैसे बढ़कर 89.62 रुपए प्रति लीटर हो गई।