सहकारी बैंक के 6.98 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (23:17 IST)
पुणे। महाराष्ट्र चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुणे जिले के बारामती के पास से 500 और 1000 रुपए के बंद हो चुके नोटों में तकरीबन सात करोड़ रुपए जब्त किए हैं। नकदी बारामती सहकारी बैंक लिमिटेड से संबंधित थी, जिसे बारामती में उसके मुख्यालय ले जाया जा रहा था।
बारामती थाने के निरीक्षक सीजी कांबले ने बताया कि भिगवान टोल प्लाजा के पास राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एक वाहन को रोका और उसमें बंद हो चुके नोटों में 6.98 करोड़ रुपए मिले। उन्होंने कहा कि वाहन में बैठे चार व्यक्तियों ने अधिकारियों को बताया कि नकदी बारामती सहकारी बैंक लिमिटेड (बीएसबी) की है और उसे बारामती ले जाया जा रहा है।
 
जब बीएसबी के अध्यक्ष श्रीकांत सिकची से सपंर्क किया गया तो उन्होंने पुष्टि की कि नकदी उनके बैंक की है और उनके पास सारे सबूत हैं। सिकची ने दावा किया कि आम तौर पर हम तहसील की सभी शाखाओं से संग्रह की गई नकदी को राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा कराते हैं। 
 
बहरहाल, अभी कोई बैंक हमारी जमा को स्वीकार नहीं कर रहा है। रिजर्व बैंक से संपर्क करने के बाद उन्होंने हमें निर्देश दिया है कि सभी शाखाओं से संग्रह की गई नकदी को हम बैंक ऑफ महाराष्ट्र की भिगवानी शाखा में जमा कराएं।
 
उन्होंने कहा कि जब बैंक अधिकारी बैंक ऑफ महाराष्ट्र पहुंचे तो बैंक अधिकारियों ने जगह की कमी का हवाला देकर उन्हें नकदी जमा करने की इजाजत नहीं दी और उन्हें बाद में आने को कहा। उन्होंने कहा कि उनके पास यह साबित करने के लिए सारे दस्तावेज हैं नकदी बैंक की है और यह वैध है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें