कोयला तस्करी मामले में बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को ED का समन, दिल्ली बुलाया

सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (20:16 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला तस्करी के कथित मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को समन जारी कर दिल्ली तलब किया है। 
 
ईडी ने टीएमसी के नेता को मंगलवार को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले ईडी ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी से 9 घंटे पूछताछ की थी। तब अभिषेक ने कहा था कि वे न तो डरेंगे न ही झुकेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि सीबीआई की ओर से पिछले साल कोयला तस्करी मामले में जांच शुरू करने के बाद ईडी ने भी एक समानांतर जांच शुरू की है। इस मामले में आरोप है कि बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में जहां ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कई खदानें चलाती है, वहां अवैध रूप से कोयला खनन कर कालाबाजार में बेचा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी