भाजपा सांसद के घर के बाहर बम धमाका, राज्यपाल धनखड़ ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (10:34 IST)
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बुधवार सुबह कुछ लोगों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। हमले के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
 
राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। एक सांसद के आवास के बाहर बम धमाका चिंतित करने वाली बात है और कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करती है। राज्यपाल धनखड़ ने पश्चिम बंगाल पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने और सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
 
पश्चिम बंगाल की नॉर्थ 24 परगना सीट से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर तीन क्रूड बम फेंके गए। हमले के समय सांसद के घर पर नहीं थे। उन्होंने कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है।
 
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। सांसद के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल हो रही है ताकि बम फेंकने वालों का पता लगाया जा सके।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी