सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर ग्राम केलापुर के माध्यमिक स्कूल में सुबह 11 बजे बच्चे परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक कमरे की खिड़की से कक्षा में एक कोबरा नाग घुस गया। नाग को आते देख सभी बच्चे कक्षा से बाहर भाग गए। नाग की लंबाई पांच से छह फुट बताई जा रही है।