कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

मंगलवार, 28 जुलाई 2015 (18:03 IST)
जालंधर। कांग्रेस ने पंजाब में गुरदासपुर के दीनानगर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए आज यहां प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।
 
पार्टी की जिला इकाई ने जिला उपायुक्त के कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया, जबकि शिवसेना समाजवादी ने कंपनी बाग चौक में पाकिस्तान का झंडा जलाया। 
 
कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर में हुआ हमला एक तरह से सरकार की लापरवाही है।
 
बेरी ने कहा कि खुफिया ब्यूरो ने कोई अलर्ट नहीं जारी किया था। इस बात का खुलासा खुद पुलिस महानिदेशक सुमेध सैनी कर चुके हैं। शिवसेना समाजवादी के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर थापर ने कहा कि यह पूरी साजिश पाकिस्तान द्वारा रची गई थी। 
 
उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले बीस साल से हमला नहीं हुआ था। देश में हर हमले के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ होता है। थापर ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान से  सभी संबंध तोड़कर हमले का मुंहतोड़ जबाव देना चाहिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें