मोदी ने पाकिस्तान के बहाने साधा निशाना, कांग्रेस ने दिया जवाब

गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (16:44 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है।
 
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर बोलते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को उनके भाग्य पर नहीं छोड़ सकते। उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।
 
सीएए का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी भारत की संसद के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान में पूर्व में हुए अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करने से कौन-सी बात रोकती है।
 
इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदीजी ये आंदोलन संसद नहीं, आपके विभाजनकारी कारनामों के खिलाफ हो रहा है। हम आपको देश नहीं तोड़ने देंगे। रही बात पाकिस्तान की, तो इसी हिंदुस्तान ने 1948, 65, 71, कारगिल में जो घाव उसे दिए हैं, वो अब तक नहीं उबर पाया। पाकिस्तान को जवाब ही देना है तो बिरयानी और आम का खेल बंद कीजिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी