राहुल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, आदिवासियों के अधिकारों को छीनने की साजिश

मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (11:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘हम दो, हमारे दो’ के मुनाफे के लिए नए नियम-कानून लाकर आदिवासियों की अधिकारों को छीनने की साज़िश हो रही है।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हक़ और उनके जल-जंगल-ज़मीन की लड़ाई लड़ी है। ‘हम दो, हमारे दो’ के मुनाफे के लिए नए नियम-कानून लाकर उनके अधिकारों को छीनने की साज़िश हो रही है।'
 
राहुल गांधी ने कहा, 'विश्व आदिवासी दिवस पर, मैं वादा करता हूं, आखिरी दम तक उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जय जोहार।'
 

कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हक़ और उनके जल-जंगल-ज़मीन की लड़ाई लड़ी है।

‘हम दो, हमारे दो’ के मुनाफे के लिए नए नियम-कानून लाकर उनके अधिकारों को छीनने की साज़िश हो रही है।

विश्व आदिवासी दिवस पर, मैं वादा करता हूं, आखिरी दम तक उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

जय जोहार

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2022
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमले के लिए हम दो, हमारे दो' का इस्तेमाल करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी