प्रतिनिधिमंडल में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से कांग्रेस का चुनाव चिह्न जब्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनता के दिल से निकल जाने के बाद कांग्रेस अब मजहबी राजनीति पर उतर आई है और महापुरुषों का अपमान कर रही है।