निष्कासित किए गए नेताओं के नाम इस प्रकार हैं- महेश आई कुमातलली, श्रीमंत बी पाटिल, रमेश जर्किहोली, प्रताप गौडा पाटिल, शिवराम महाबलेश्वर हेबर, बीसी पाटिल, आर. शंकर, आनंदसिंह, के सुधाकर, बीए बासवराज, एसटी सोमशेखर, मुनीरत्न, आर. रोशन बेग तथा एम टीबी नागराज। इन 14 नेताओं ने विश्वास मत प्रस्ताव विधानसभा में पेश किए जाने से कुछ दिन पहले ही सदन की सदस्यता से इस्तीफे दे दिए थे।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस्तीफे मंजूर न किए जाने पर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन न्यायालय ने इस्तीफों पर निर्णय लेने का फैसला विधानसभा अध्यक्ष पर छोड़ दिया था। विधानसभा में 23 जुलाई को विश्वासमत प्रस्ताव पर मतदान के दौरान इनके उपस्थित न रहने के कारण 14 माह पुरानी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार गिर गई थी।