कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि मोदी आपातकाल की घोषणा करने की बजाए देश में 'अघोषित आपातकाल' लागू किए हुए हैं। खुद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इशारा कर चुके हैं कि देश में आपातकाल लग सकता है लेकिन चतुर मोदी सरकार ने सीधे आपातकाल नहीं लगाया और चुपचाप अघोषित आपातकाल लागू कर दिया।
उन्होंने कहा कि देश में कोई सुरक्षित नहीं है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज दबाई जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित बेमुला के साथ ही जवाहर लाल विश्वविद्यालय के छात्र नेता कन्हैया कुमार का उदाहरण दिया और कहा कि सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले एक छात्र को आत्महत्या के लिए विवश किया गया और दूसरे को जेल भेजा गया।