नीट-जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Webdunia
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (16:43 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं ने कोरोनावायरस महामारी के बीच नीट एवं जेईई की परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
ALSO READ: NEET-JEE के विरोध के बीच 6 राज्यों के मंत्री पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, योगी ने किया समर्थन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के मुताबिक शास्त्री भवन के निकट से पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।  बाद में इन लोगों को छोड़ दिया गया। हिरासत में लिए जाने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन किया। शास्त्री भवन में शिक्षा मंत्रालय का दफ्तर है।
 
अनिल कुमार ने कहा कि देश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों की तादाद बढ़ती जा रही है। 33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे संकट के समय में केंद्र सरकार का परीक्षाएं लेने का फैसला कहीं से भी उचित नजर नहीं आ रहा है। 
ALSO READ: राहुल ने कहा- NEET-JEE की परीक्षाओं के मुद्दे पर सहमति बनाकर समाधान निकाले सरकार
कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इनको भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
श्रीनिवास ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार लाखों छात्रों की आवाजों को कुचलते हुए नीट और जेईई की परीक्षाएं करवाने पर उतारू है। जब कोरोनावायरस से मंत्री, मुख्यमंत्री तक सुरक्षित नहीं है तो सरकार छात्रों को कोविड-19 के प्रकोप में क्यों धकेल रही है? (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख