पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान देने के बाद कांग्रेस को बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा वॉकआउट किया और संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र होकर विरोध-प्रदर्शन किया। रक्षा मंत्री आज राज्यसभा में चीन मुद्दे पर बयान देंगे।