नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि उसके मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे पवन खेड़ा को सामान की जांच के बहाने विमान से नीचे उतारा गया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
< — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 23, 2023
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
बताया जाता है कि यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए तथा विमान अभी खड़ा है।