नई दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब में नशे की समस्या पर आधारित फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर छिड़े विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने जिस फिल्म को रोककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चमचागिरी करने का परिचय दिया है उसे देखते हुए उन्हें पद छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए।
निहलानी उस फिल्म उद्योग से हैं जिसको राज कपूर, शांताराम, गुरुदत्त जैसे असंख्य लोगों ने नई ऊंचाई दी। प्रवक्ता ने कहा कि चमचागिरी करनी है तो उन्हें प्रमाणन बोर्ड छोड़कर तत्काल भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए।