Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकारी विभागों में 30 लाख पद (30 lakh posts) खाली होने के बावजूद केंद्र सरकार रिक्त पदों को भरने के नाम पर युवाओं की आंखों में धूल झोंक रही है। उन्होंने कहा कि कुछ हजार भर्ती पत्र बांटकर मोदीजी वाहवाही बटोरने की कवायद में युवाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की विरोधी है जिस वजह से वह खाली पदों को नहीं भर रही है। खरगे ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार की प्राथमिकता कभी भी खाली पद भरने की नहीं रही है। 2014 के मुकाबले केंद्र सरकार में सिविलियन नौकरियों के खाली पद दोगुना हो गए हैं। सरकारी महकमों में कुल मिलाकर 30 लाख पद खाली हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि संवेदनहीन मोदी सरकार दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की विरोधी है, तभी वह इन खाली पदों को नहीं भर रही। कुछ हजार भर्ती पत्र बांटकर मोदीजी वाहवाही बटोरने की कवायद में युवाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।(भाषा)