कांग्रेस बोली, राजनाथ के कहने पर क्यों छोड़ा आतंकी!

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (22:20 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप पर एक आरोपी आतंकवादी को रिहा करने संबंधी खबर को गंभीर बताते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार आतंकवाद से समझौता कर रही है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि सरकार को आतंकवादी को रिहा करने के मामले में एक नीति बनानी चाहिए। इनका कहना था कि यह नीति सबके लिए होनी चाहिए और सभी को समान रूप से उसका पालन करना चाहिए।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 2017 में पंजाब विधानसभा के चुनाव में लाभ अर्जित करने के मकसद से इन आतंकवादियों को छोड़ा है। पुनिया ने केन्द्र सरकार पर मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि  इस तरह का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें