पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मोदीजी ने रसोई गैस की कीमत 144 रुपए बढ़ाई। 2019 से 2020 यानी 1 साल में रसोई गैस की कीमत 200 रुपए बढ़ा दी। दिल्ली में 1 सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपए, मुंबई में 829.50 रुपए, चेन्नई में 881 रुपए और कोलकाता में 896 रुपए है।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए दावा किया कि करंट की बात करते-करते जनता की जेब पर ही करंट मार दिया। दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 144.5 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गई। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी।