USAID को लेकर Congress ने साधा सरकार पर निशाना, BJP ने किया पलटवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (12:53 IST)
USAID funding: कांग्रेस (Congress) ने अमेरिकी एजेंसी यूएसएड की फंडिंग (USAID funding) से जुड़े विवाद के बीच सोमवार को दावा किया कि वित्त मंत्रालय की वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झूठ पूरी तरह से उजागर हो गया है। भाजपा ने कांग्रेस (Congress) के आरोपों को खारिज किया है और राहुल गांधी के साथ-साथ उनकी पार्टी पर भारत को कमजोर करने के लिए विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है।
 
वित्त मंत्रालय की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमेरिकी एजेंसी ने 2023-24 में 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर की 7 परियोजनाओं को वित्त पोषित किया है।ALSO READ: USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?
 
यह कहा जयराम रमेश ने : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि किसी और ने नहीं, बल्कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री और उनके चापलूस विदेश मंत्री सहित उनकी झूठ ब्रिगेड के झूठ को पूरी तरह से उजागर किया है। वित्त मंत्रालय की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएसएड वर्तमान में भारत सरकार के सहयोग से लगभग 75 करोड़ डॉलर के संयुक्त बजट की 7 परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है। उनके मुताबिक इनमें से एक भी परियोजना का मतदान प्रतिशत से कोई लेना-देना नहीं है।ALSO READ: GIS: गौतम अदाणी मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ रुपए का करेंगे निवेश
 
रमेश ने कहा कि ये सभी केंद्र सरकार के साथ और उसके माध्यम से हैं। हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि जो बाइडन के नेतृत्व वाले पिछले अमेरिकी प्रशासन के तहत यूएसएड ने भारत को 'वोटर टर्नआउट' (मतदान में मतदाताओं की भागीदारी) के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए थे। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी