USAID funding: कांग्रेस (Congress) ने अमेरिकी एजेंसी यूएसएड की फंडिंग (USAID funding) से जुड़े विवाद के बीच सोमवार को दावा किया कि वित्त मंत्रालय की वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झूठ पूरी तरह से उजागर हो गया है। भाजपा ने कांग्रेस (Congress) के आरोपों को खारिज किया है और राहुल गांधी के साथ-साथ उनकी पार्टी पर भारत को कमजोर करने के लिए विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है।
रमेश ने कहा कि ये सभी केंद्र सरकार के साथ और उसके माध्यम से हैं। हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि जो बाइडन के नेतृत्व वाले पिछले अमेरिकी प्रशासन के तहत यूएसएड ने भारत को 'वोटर टर्नआउट' (मतदान में मतदाताओं की भागीदारी) के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए थे। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं।(भाषा)