पीएम मोदी बोले, मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए बेहतरीन रिटर्न के अवसर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (12:05 IST)
GIS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्‍घाटन करते हुए 'सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास' का मंत्र दिया है जिसमें यह संदेश समाहित है कि जब संभावनाओं के अनंत आकाश में हम सब मिलकर आशाओं की ज्योति जलाते हैं तो एक नहीं बल्कि सभी के आंगन रोशन होते हैं। यही हमारी सनातन संस्कृति की गौरवशाली विरासत भी है। मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए बेहतरीन ‘रिटर्न’ के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है।
 
मध्यप्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों का अनावरण किया : उन्होंने इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों का अनावरण किया जिसका उद्देश्य बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना है।
 
मोदी ने कहा कि विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक 'एयरोस्पेस' कंपनियों के लिए शीर्ष आपूर्ति श्रृंखला के रूप में उभर रहा है। देश में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले अग्रणी राज्यों में मध्यप्रदेश शामिल है। 

प्रधानमंत्री नरन्द्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए बेहतरीन ‘रिटर्न’ के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है।मध्य प्रदेश में ‘डबल इंजन’ सरकार के बाद विकास की गति दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि कपड़ा, पर्यटन और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में करोड़ों नौकरियां सृजित होंगी। 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी