भाजपा पहले ही इस योजना को आम आदमी पार्टी का चुनावी छलावा करार दे चुकी है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि जिस तरह एक बिना नोटिफाइड, बिना बजट प्रवाधान की महिला सम्मान योजना के पंजीकरण के लिए केजरीवाल एवं आतिशी मार्लेना उतरे उसने स्थापित कर दिया है कि केजरीवाल झूठ एवं भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैं।
महिला सम्मान योजना क्या है : महिला सम्मान योजना दिल्ली की महिलाओं के लिए एक सरकारी योजना है। आप सरकार ने इस योजना की घोषणा वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में की गई थी। इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो चुनाव के बाद बढ़ाकर 2,100 रुपए कर दी जाएगी।
कैसे हो रहा है रजिस्ट्रेशन : आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता 23 सितंबर से घर घर जाकर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं और बुजुर्गों को एक कार्ड दिया जाएगा, जिसे संभाल कर रखना होगा। आवेदन के बाद आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा। वेरिफिकेशन सफल होने पर आपको नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी जाएगी। इसके बाद महिलाएं और बुर्जुग योजना का लाभ उठा सकेंगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी : इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण की आवश्यकता होगी। अगर आपने यह दस्तावेज मुहैया नहीं कराए तो आपका आवेदन खत्म हो सकता है।