महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 1 लाख Corona केस

शनिवार, 8 मई 2021 (00:19 IST)
मुंबई/लखनऊ/जयपुर। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 54 हजार मामले महाराष्ट्र से हैं, जबकि यूपी में 28 हजार मामले आए हैं। 
 
महाराष्ट्र में 50 लाख के करीब : महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 74 हजार 413 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 62,194 मामले आए थे।
 
विभिन्न अस्पतालों से 37,386 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 42,65,326 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,54,788 है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,68,912 नमूनों की जांच की गई। मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए तथा 71 और मरीजों की मौत हो गई। पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।
 
उत्तर प्रदेश में 28 हजार : उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 372 मरीजों की मौत हो गई और जबकि प्रदेश में संक्रमण के 28 हजार 76 नए मामले सामने आए। 
 
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 372 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई और अब तक इस संक्रमण से 14 हजार 873 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14 लाख 53 हजार 679 हो गया है।

उन्होंने बताया कि इस समय राज्‍य में कुल 2 लाख 54 हजार 118 संक्रमित उपचाराधीन हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 33 हजार 117 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक कोरोना संक्रमण से 11,84,688 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में टीकाकरण तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 10 मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान और अधिक जिलों में किया जाएगा।

राजस्थान में 164 लोगों की मौत : राजस्थान में शुक्रवार को संक्रमण के 18,231 नए मामले सामने आए, जबकि 164 और मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। प्रदेश में अभी 1 लाख 99 हजार 147 मरीज उपचाराधीन है।
 
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में शुक्रवार को इस घातक वायरस से जयपुर में 48, जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, कोटा में 9, बीकानेर में 8, अजमेर, अलवर और पाली में 7-7 मौते हुई हैं। इसके मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 5,346 मरीजों की जान जा चुकी है।
 
चिकित्सा विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 4902, जोधपुर में 2602, उदयपुर में 1002, गंगानगर में 835, अलवर में 805, भीलवाडा में 778, बीकानेर में 621 नए रोगी शामिल हैं। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 16,930 और मरीज ठीक हुए हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी