ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को एक दिन में आए संक्रमण के मामले सात महीनों के बाद 2,000 का आंकड़ा पार कर गए और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई। शनिवार को 2,716 नए मामले आए। यह 21 मई के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। 21 मई को 3,009 मामले आए थे और संक्रमण दर 4.76 प्रतिशत दर्ज की गयी थी, जबकि 252 मरीजों की मौत हो गई थी।