पतरा चॉल मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे शिवसेना सांसद संजय राउत को सोमवार को भी अदालत से राहत नहीं मिली। न्यायालय ने उनकी हिरासत को 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। ईडी धनशोधन मामले में राउत की जांच कर रही है।
खबरों के अनुसार, न्यायालय ने संजय राउत की हिरासत को 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने तीसरी बार उन्हें हिरासत में भेजा है। ईडी ने बीते रविवार को लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। शनिवार को उनकी पत्नी वर्षा भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश हुई थीं।
'सामना' में लिखे कॉलम को लेकर भी ईडी जांच कर रही है, क्योंकि जेल में रहकर लिखने के लिए कोर्ट से इजाजत लेनी होती है और संजय राउत ने ऐसा कुछ नहीं किया है। ईडी ने इसकी जांच शुरू कर दी है कि जब राउत जेल में हैं तो उन्होंने 'सामना' के लिए कॉलम कैसे लिखा?