Delhi Excise Policy Scam case : संजय सिंह को 5 दिन की ईडी रिमांड, शराब घोटाले में हुए हैं गिरफ्तार

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (18:21 IST)
Delhi Excise Policy Scam case : राउज एवेन्यू अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 5 दिन की ED की  रिमांड में भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मांगी थी। आप के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के बाद संजय सिंह पार्टी के तीसरे प्रमुख नेता हैं, जिन्हें केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। संजय सिंह 5 दिन तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे।
 
विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा गुरुवार को राजधानी के राउज एवेन्यू अदालत में ईडी की ओर से पेश हुए। ईडी ने अदालत को बताया कि बुधवार को आप नेता संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की गई और उनका बयान भी रिकॉर्ड किया गया। जांच एजेंसी ने यह कहते हुए संजय सिंह की रिमांड मांगी कि ईडी को डिजिटल सबूतों के साथ सिंह का आमना-सामना कराना है।
 
आप नेता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर पेश हुए और उन्होंने कहा, “ इस मामले की जांच चलती रहेगी और कभी ख़त्म नहीं होगी। दिनेश अरोड़ा जो कि अब एक मुख्य गवाह है, उनको पहले दोनों एजेंसियों ने आरोपी बनाया था और बाद में वह मामले में सरकारी गवाह बन गया है। 
 
इससे पहले आप राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मुंबई में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पार्टी के नेता आतिशी और रीना गुप्ता समेत आप के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारे लगाए और आप नेता श्री सिंह की रिहाई की मांग की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी