जनधन योजना में जमा हुए 22,000 करोड़ : सरकार

शनिवार, 29 अगस्त 2015 (07:46 IST)
सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू किये जाने के एक साल के भीतर खोले गये 17.5 करोड़ से अधिक खातों में 22,000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।
 
वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘फिलहाल प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत 17.5 करोड़ बैंक खाते खोले गये। पीएमजेडीवाई के तहत खोले गये बैंक खातों में लोगों ने 22,000 करोड़ रुपये से अधिक जमा किये हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय समावेश से जुड़ी इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को की थी।
 
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में कहा कि जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों तथा नक्सली हिंसा से प्रभावित कुछ क्षेत्रों को छोड़कर प्रति परिवार एक खाता खोलने का लक्ष्य 26 जनवरी 2015 को हासिल कर लिया गया। प्रधानमंत्री ने 28 अगस्त 2014 को इस योजना की शुरूआत की थी, इसका आज एक साल पूरा हो गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें