शेर मोहम्मद की बहादुरी को सलाम, तीन-चार नक्सलियों के सीने में मारी गोली

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (10:27 IST)
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए और 7 जवान अभी लापता हैं। इस हमले घायल हुए सीआरपीएम जवान शेर मोहम्मद की बहादुरी को आज सारा देश सलाम कर रहा है। उन्होंने तीन चार नक्सलियों के सीने में गोली मारी और अपने कई साथियों की जान भी बचाई। 
 
जवान शेर मोहम्मद ने अपने बयान में कहा कि नक्सलियों ने हमारी लोकेशन का पता लगाने के लिए ग्रामीणों का सहारा लिया। इसके बाद लगभग 300 नक्सलियों ने हमला कर दिया।
 
शेर मोहम्मद बोले कि हम लोग 150 जवान थे, उसके बाद भी हमनें उनको मुंहतोड़ जवाब दिया। मैंने खुद तीन-चार नक्सलियों के सीने में गोली मारी। इस हमले में वे खुद भी बुरी तरह घायल हुए हैं। 
 
शहीद जवानों की सूची: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 74वें बटालियन की 'डेल्टा कंपनी' से ताल्लुक रखने वाले अन्य शहीद जवानों के नाम इस प्रकार हैं: 
 
उप निरीक्षक के के दास, सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार, रामेश्वर लाल, नरेश कुमार, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, बन्ना राम, एल पी सिंह, नरेश यादव, पद्मनाभानंद और राम मेहर, कांस्टेबल सौरभ कुमार, अभय मिश्रा, बनमाली राम, एन पी सोनकर, के के पाण्डेय, विनय चन्द्र बर्मन, पी अलागुपंडी, अभय कुमार, एन सेंथिल कुमार, एन तिरूमुरूगन, रंजीत कुमार, आशीष सिंह, मनोज कुमार और अनूप कर्माकर।
अगला लेख