राष्ट्रपति चुनाव: शिवसेना ने भाजपा से मांगा शरद पवार के लिए समर्थन

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (10:07 IST)
नई दिल्ली। शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार का समर्थन दिया है। शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार को सर्वसम्मत उम्मीदवार के रूप में पेश करते हुए कहा कि भाजपा को भी उनको समर्थन देना चाहिए।
 
एक समाचार चैनल से बातचीत में वरिष्ठ शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि शरद पावर काबिल हैं और काबिल राष्ट्रपति भी बन सकते हैं। हालांकि उनकी पार्टी राकांपा ने शरद पावर के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज किया था।
 
उधर महाराष्ट्र के सोलापुर में एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष से बात करें तो राष्ट्रपति चुनाव निर्विरोध कराया जा सकता है।
अगला लेख