नई दिल्ली। सीआरपीएफ के 59 प्रशिक्षु कोबरा कमांडो के सामूहिक रूप से ड्यूटी से गायब हो जाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। ये जवान जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक प्रशिक्षण केन्द्र में पांच सप्ताह का बेसिक प्रशिक्षण ले कर वापस लौट रहे कोबरा कमांडो अपने गंतव्य स्थान गया स्थित 205वें कोबरा यूनिट के मुख्यालय जाने की बजाए अचानक घर लौट गए।
बाद में सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा कि कमांडो ने बिना पूर्व अनुमति अपने घर का दौरा करने का फैसला खुद किया क्योंकि वे अपने तय कार्यक्रम से पहले पहुंच गए थे। इसमें कहा गया, 'चूंकि वे अपने तय कार्यक्रम से जल्दी थे, उन्होंने संबंधित प्राधिकार से पूर्व अनुमति लिए बिना अपने घर का दौरा करने के लिए खुद से शनिवार और रविवार का लाभ उठाने का फैसला किया।' इन जवानों ने कदाचार किया है जिसके लिए उनसे विभागीय नियमों के अनुसार निपटा जाएगा। (भाषा)