पटेल आरक्षण : गुजरात कर्फ्यू समाप्त

शनिवार, 29 अगस्त 2015 (09:57 IST)
गुजरात में हुई जातीय हिंसा के बाद स्थिति में तेजी से सुधार के मद्देनजर शनिवार को अहमदाबाद के बाकी बचे छह क्षेत्रों से भी कर्फ्यू हटा लिया गया जिसके साथ ही पूरा राज्य इस तरह के प्रतिबंधकारी आदेश से मुक्त हो गया है।

गांधीनगर स्थित राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि अहमदाबाद के रामोल, निकोल, ओढव, बापूनगर, कृष्णानगर और नरोडा इलाकें से शनिवार सुबह पांच बजे से कफ्यू हटा लिया गया। अब राज्य के किसी भी हिस्से में कर्फ्यू नहीं है। 
 
गत 25 अगस्त को गुजरात में राजनीतिक रूप से दबंग पटेल समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर अहमदाबाद में निकली विशाल पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की रैली के बाद इसके नेताओं की संक्षिप्त गिरफ्तारी के चलते फैली हिंसा के बाद मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के गृह जिले पाटन तथा उनके विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्वाचन क्षेत्र नाराणपुरा समेत अहमदाबाद शहर के कुल नौ इलाकों और सूरत, महेसाणा, पालनपुर समेत कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया था। 
 
अब राज्य भर में जनजीवन अब लगभग सामान्य हो गया है। दो दिनों तक चली हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई थी तथा 200 से अधिक वाहन, 15 पुलिस चौकियां तथा कई सरकारी कार्यालय और बस डिपो जला दिये गये थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें