नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगातार हमले कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी मां के पुराने नोट बदलवाने पर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा 'मोदी जी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगाकर ठीक नहीं किया।' उन्होंने कहा 'कभी लाइन में लगना पड़ा तो मैं स्वयं पंक्ति में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाने वाला।'
प्रधानमंत्री की वृद्ध माँ हीराबेन आम नागरिक की तरह गुजरात के गांधीनगर में एक बैंक से 4500 रुपए के बंद किए गए नोटों को बदलवाया हैं। इस दौरान हीराबेन के परिवार के सदस्य भी साथ थे। वे कार से उतरकर व्हीलचेयर पर बैठीं और उन्होंने वृद्ध लोगों की लाइन में लगकर नोट बदलवाए। (वार्ता)