नोटबंदी का 13वां दिन, किसानों को मिली और राहत

सोमवार, 21 नवंबर 2016 (14:20 IST)
नोटबंदी का आज 13वां दिन है और अब एटीएम पर लोगों की भीड़ी भी कम होने लगी है। एटीएम से एक ओर जहां 500 और 1000 के नये नोट निकल रहे हैं। वहीं, सरकार ने निजी और सार्वजनिक उपक्रम केन्द्रों से किसानों को बीज खरीदने के लिए पुराने 500 रुपये का नोट चलाने की अनुमति दी।
रिजर्व बैंक ने कहा कि नोटबंदी के बाद से लोगों ने बैंकों में 5.12 लाख करोड़ रुपये जमा कराए जबकि 10 नवंबर से 33,000 करोड़ रुपये के नोट बदले गए हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि 10 नवंबर के बाद से बैंकों और एटीएम के जरिये 1.03 लाख करोड़ रुपये की नकदी वितरित की गई है। रिजर्व बैंक ने पुराने बड़े नोटों को चलन से हटाने के मद्देनजर बैंकों के पुराने फंसे कर्ज वर्गीकरण के नियमों में फेरबदल किया।

दूसरी ओर इस मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीति जारी है, भाजपा इसे नोटंकी बता रही है। मायावती और अरविन्द केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साथा। मायावती ने सदन में इस विषय पर हंगाम किया और बाद में प्रेस से कहा कि जनता को इस फैसले से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कल रविवार की छुट्टी के बाद आज फिर खुले बैंकों के बाहर लोग अपने 500 और 1000 रुपयों के चलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों को बदलवाने के लिए लाइन में जुटने लगे हैं। हलांकि नोटों को बंद करने के 12वें दिन भी कहीं कहीं पर एटीएम के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।
 
देशभर में कई स्थानों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि बैंक शाखाओं में नकदी की कमी के चलते लोगों का बैंकों के कर्मचारियों से झगड़ा हुआ है और कुछ शाखाओं पर तो छुटपुट झड़पें भी हुई हैं। इसके अलावा ऐसे परिवार जहां किसी की शादी होने वाली है, उनको नकदी निकासी में सरकार की ओर से राहत देने के पांच दिन बाद भी अभी तक लोग अपने खातों से ढाई लाख रुपये की निकासी नहीं कर पा रहे हैं।
 
इस मामले में बैंकों का कहना है कि इस संबंध में उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक से अभी तक दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। लोग बैंकों में सरकारी आदेशपत्र के साथ जा रहे हैं जिसमें किसानों और शादियों के लिए नकदी निकासी में छूट की बात कही गई है लेकिन वे अभी भी बैंकों से निकासी करने में असमर्थ हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें