दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि कई ऐसे मामलों की सूचना सामने आई हैं, जिसमें कई लोगों को टेलीफोन कॉल, ई मेल और डाक से चिट्ठी लिख कर किसी बैंक खाते में रुपया जमा कराने को कहा जाता है।
इस कॉल में दावा किया जाता है कि सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने उपहार, पार्सल अन्य सामानों की निकास को सीमा शुल्क, जुर्माने की एक निश्चित राशि देने तक रोक दिया है। साथ ही एक बैंक खाता का नंबर भी दिया गया रहता है जहां पर रुपया जमा करना होता है।
हाल में जारी नोटिस में बताया गया है, 'इस तरह की सभी फोन कॉल/मेल फर्जी है जिसका उद्देश्य लोगों को चूना लगाना है। सामान्य जनता को इस प्रकार सूचित किया जाता है और ऐसे फर्जी कॉल/मेलों का जवाब नहीं दें क्योंकि व्यक्तिगत बैंक खातों में रुपया जमा करने के लिए सीमा शुल्क अधिकारी इस तरह का टेलीफोन कॉल/ मेल नहीं करते हैं। (भाषा)