विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सीमा शुल्क वायु खुफिया इकाई के अधिकारियों ने एक महिला के पास से 2,000 ग्राम सोना और दूसरे यात्री के पास से 366 ग्राम सोना जब्त किया जो बुधवार को सउदी एयरलाइंस के एक विमान से जेद्दा से पहुंची थीं।
सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दो यात्रियों के पास से जब्त की गई सोने की छड़ों की कीमत क्रमश: 60 लाख और 10.98 लाख रुपए है। उन्होंने बताया, दोनों महिलाओं ने अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छुपा रखी थीं। उन्होंने बताया कि एक को हिरासत में ले लिया गया है। (भाषा)