नई लोकसभा में क्‍या राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, क्‍या चाहते हैं कांग्रेस नेता?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 8 जून 2024 (17:44 IST)
Rahul gandhi and CWC meeting : लोकसभा चुनावों के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है। रविवार को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इंडिया गठबंधन और कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में रहेंगे। बता दें कि  कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली दो लोकसभा सीटों से चुनाव जीत गए हैं।

बता दें कि दिल्ली के अशोका होटल में CWC की बैठक हुई है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में अटकलें हैं कि आखिर राहुल गांधी की भूमिका क्‍या होगी।

किस भूमिका में होंगे राहुल गांधी : पार्टी की इस बड़ी बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल (CPP) का फिर से अध्यक्ष चुना जा सकता है। साथ ही इस बैठक में पार्टी नेता राहुल गांधी को प्रमुख भूमिका सौंपने की मांग उठ सकती है। राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है। राहुल गांधी ने इस बार केरल की वायनाड और रायबरेली दोनों ही सीटों से लोकसभा का चुनाव जीता है।

क्‍या राहुल गांधी विपक्षी नेता होंगे : कांग्रेस नेता और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के मुताबिक उन्‍हें अभी तक सीडब्ल्यूसी की बैठक के एजेंडे के बारे में पता नहीं है। उन्‍होंने कहा कि हमारी मांग 140 करोड़ भारतीयों की मांग के समान है। राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में पद संभालना चाहिए।

क्‍या कहा शशि थरूर ने : थरूर ने कहा कि अब इस सरकार को अधिक सहमति वाला मॉडल शासन लाना होगा। उन्होंने मोदी सरकार पर पिछले 10 वर्षों में संसद को एक नोटिस बोर्ड की तरह मानने का आरोप लगाया और कहा कि यह उम्मीद करना व्यावहारिक नहीं होगा कि सरकार के सभी निर्णयों के लिए संसद रबर स्टांप होगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम की पैरवी करते हुए थरूर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष निर्विवाद रूप से इस लोकसभा चुनाव में स्टार हैं।

लोकसभा सदस्य का कहना था, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन) खरगे ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रचार किया, लेकिन खरगे राज्यसभा में हैं जहां वह विपक्ष का नेतृत्व करते हैं और यह उचित होगा कि राहुल गांधी लोकसभा में भी ऐसा ही करें। मैंने इस संबंध में सार्वजनिक और निजी तौर पर भी अपनी बात रख दी है।

कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा सीटें : बता दें कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के पास सबसे ज्‍यादा सीटें हैं। लोकसभा में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाया जाए। इसके लिए शनिवार की शाम कांग्रेस की होने वाली मीटिंग में केसी वेणुगोपाल, मणिकम टैगोर और गौरव गोगोई सहित पार्टी सांसदों द्वारा हाथ उठाकर यह मांग उठाए जाने की उम्मीद है। लोकसभा में कांग्रेस का नेता ही सदन में विपक्ष का नेता होगा। पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया जा सकता है। बता दें कि पार्टी ने पिछले दो लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में 44 और 52 सीटों की तुलना में इस बार 99 लोकसभा सीटें जीती हैं।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी