Live : क्या राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, CWC में पास हुआ प्रस्ताव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 8 जून 2024 (15:13 IST)
8 June updates : मोदी कैबिनेट के मंत्रियों के नाम पर चर्चा, कंगना रनौत थप्पड़ कांड, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक समेत इन खबरों पर शनिवार को रहेगी सबकी नजर। पल पल की जानकारी...


03:09 PM, 8th Jun
-कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। उन्होंने जवाब दिया कि वे इस बारे में सोचेंगे।
-बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। यही सबकी मांग है और यही कांग्रेस को मजबूती देगी।
-कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है। आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज़ सदन में उठाएं।

12:45 PM, 8th Jun
-बांग्लादेश की पीएम शेखा हसीना मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचीं।
-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की।
-मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि कल 9 जून भारत के इतिहास के लिए एक नया दिन होगा जब मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी भारत को और आगे ले जाने के लिए तीसरी बार शपथ लेंगे। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं।

12:36 PM, 8th Jun
-CWC की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, जनता ने कांग्रेस पर भरोसा कर तानाशाही और संविधान विरोधी ताकतों को करारा जवाब दिया है।
-उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ के घटक दलों ने एक टीम के रूप में काम किया, हमें यह याद रखना चाहिए कि हम परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हरा सकते हैं।
-SC/ST/OBC, अल्पसंख्यक और ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस की सीटें बढ़ी हैं लेकिन शहरी मतदाताओं के बीच अपना प्रभाव बनाने के लिए हमें काम करना होगा।
-'इंडिया' गठबंधन कायम रहना चाहिए। हम संसद के अंदर और बाहर सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे।

11:11 AM, 8th Jun
-तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी राजघाट जाएंगे।
-बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष की अध्यक्षता में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक जारी। जेपी नड्डा और अमित शाह भी बैठक में शामिल।
-HAM (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद का शपथ है। कितने मंत्री और किनको शपथ लेना है उससे मुझे कोई मतलब नहीं है... जवाहर लाल नेहरू ने भी 3 बार पीएम पद की शपथ ली थी, उसके 62 साल बाद ये प्रक्रिया दोहराई जा रही है।
-मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी CWC बैठक के लिए पहुंचे। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी आज।
-NEET पर 2 बजे सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, IMA जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने की नीट नतीजों की सीबीआई जांच की मांग, परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग।

10:50 AM, 8th Jun
-कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आज होगा कांग्रेस संसदीय दल के नेता और विपक्ष के नेता के नाम का ऐलान। सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल और राहुल गांधी हो सकते हैं लोकसभा में विपक्ष के नेता।
-कैबिनेट गठन को लेकर भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी की बड़ी बैठक। सभी प्रदेश अध्‍यक्ष और पदाधिकारी शामिल होंगे।
-ममता बनर्जी भी आज तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की बैठक लेंगी।

10:45 AM, 8th Jun
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के सभी सांसद और उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की तस्वीर और 'सबके श्री अखिलेश, अयोध्या के अवधेश' के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं।

10:45 AM, 8th Jun
Kangana Ranut slap case : कंगना थप्पड़ कांड में CISF से नौकरी गंवाने वाली कुलवंत कौर को एक ओर जहां किसान संगठनों का पूरा समर्थन मिल रहा है वहीं बॉलीवुड पूरी तरह कंगना के साथ खड़ा नजर नहीं आ नजर आ रहा है।
 
म्यूजिशियन विशाल ददलानी कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी कुलवंत कौर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर महिला सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकाला जाता है तो वे उसे नौकरी देंगे। विशाल ने कहा कि जरूर उस महिला कॉन्स्टेबल के अंदर बहुत गुस्सा भरा रहा होगा, तभी उसने ऐसा किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी