साइबर सुरक्षा में 10 लाख रोजगार की उम्मीद : नास्कॉम

सोमवार, 18 अप्रैल 2016 (19:37 IST)
नई दिल्ली। आईटी उद्योग के संगठन नास्कॉम ने आज कहा कि साइबर हमलों के बढ़ते मामलों तथा वैश्विक स्तर पर डेटा सुरक्षा प्रयासों में तेजी आने से 35 अरब डॉलर के कारोबारी अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इससे 2025 तक भारत में रोजगार के लगभग 10 लाख अवसर सृजित होने का अनुमान है। नास्कॉम के साइबर सुरक्षा कार्यबल के अध्यक्ष राजेंद्र पवार ने यहां यह अनुमान व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि साइबर सुरक्षा खंड लगभग 2.5-3.0 अरब डॉलर या 150 अरब डॉलर के भारतीय आईटी उद्योग का लगभग दो प्रतिशत है। यह क्षेत्र 2025 तक 350 अरब डॉलर की ओर बढ़ रहा है तो हमारा मानना है कि इसका 10 प्रतिशत हिस्सा साइबर सुरक्षा में जाएगा।’ उन्होंने कहा कि इससे लगभग दस लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
 
पवार ने कहा, ‘एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू स्टार्टअप है। हमारा मानना है कि इस क्षेत्र में 1000 स्टार्टअप शुरू होंगे।’ नास्कॉम ने आज डेटा सिक्युरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (डीएससीआई) व सुरक्षा साफ्टवेयर कंपनी सिमेनटेक के साथ मिलकर 10 साइबर सुरक्षा रोजगारों के लिए ‘नेशनल आक्यूपेशनल स्टेंडर्ड’ जारी किए। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें