नई दिल्ली। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘सागर’ के संबंध में लक्षद्वीप के अलावा पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र को आज अलर्ट जारी किया है। उल्लेखनीय है कि बीते 15 दिनों में भारत के कई राज्यो में आए भयंकर तूफान से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है कि अगले 12 घंटों में इसके थोड़ा मजबूत होने और फिर पश्चिमी-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। मछुआरे अगले 48 घंटों के दौरान अदन की खाड़ी और पश्चिमी मध्य और दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर के आसपास के क्षेत्रों में न जाएं। समुद्र में इस दौरान परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी।
गौरतलब है कि बीती रात दिल्ली एनसीआर में फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके बाद आज मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाबा और राजस्थान समेत बीस राज्यों में दो दिन तक तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है।