दलाई लामा ने कहा- यदि मैंने कुछ गलत कहा है तो मैं माफी मांगता हूं...

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (11:53 IST)
नई दिल्ली। हाल ही में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर विवादित टिप्पणी करके विवादों में फंसे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि यदि उन्होंने कुछ गलत कहा है तो वे माफी मांगते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मेरे बयान से विवाद पैदा हुआ है। यदि इसमें कुछ गलत है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। गौरतलब है कि गोवा में मैनेजमेंट छात्रों के बीच तिब्बती धर्मगुरु ने कहा था कि महात्मा गांधी मोहम्मद अली जिन्ना को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे ताकि भारत का विभाजन न हो। यदि नेहरू गांधी की बात मान लेते तो देश का विभाजन नहीं होता। 
 
दलाई लामा ने कहा था कि नेहरू अपने बारे में सोचने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने महात्मा गांधी की बात को मानने से इंकार कर दिया था। इसी के चलते भारत को विभाजन की त्रासदी झेलनी पड़ी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी