अंडरवर्ल्ड में दरार, अलग हुए दाऊद और छोटा शकील के रास्ते

बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (16:28 IST)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथी छोटा शकील के रास्ते अब अलग हो गए हैं। दोनों के बीच दरार के होने के बाद छोटा शकील ने अपना ठिकाना बदल लिया है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटिलिजेंस सूत्रों ने बताया कि दाऊद और छोटा शकील के बीच में कहासुनी हुई थी। दोनों में ये झड़प दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम की कारोबार में दखलअंदाजी को लेकर हुई थी।
 
ऐसी खबरे हैं कि 1980 में जबसे शकील ने मुंबई छोड़ा, वो कराची में दाऊद के साथ ही रह रहा था। दोनों के बीच दरार के होने के बाद छोटा शकील ने अपना ठिकाना बदल लिया है। फिलहाल वो कहां इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।
 
गौरतलब है कि पिछले तीन दशक से दाऊद और शकील मिलकर गैंग को चला रहे थे। लेकिन हाल ही में एक मीटिंग में दाऊद के छोटे भाई अनीस को लेकर दाऊद और शकील के बीच में कहा-सुनी हो गई और दोनों के रास्ते बदल गए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी