दाऊद इब्राहीम की कॉल ट्रेस, पाक में ही छिपा है दुश्मन नंबर वन

सोमवार, 25 मई 2015 (10:47 IST)
नई दिल्ली। भारत सरकार के लिए दाऊद इब्रहीम को भारत लाना बहुत ही टेड़ी खिर है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत का दुश्मन नंबर वन पाकिस्तान में आईएसआई के संरक्षण में रह रहा है। इसका खुलासा हुआ है सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ट्रेस किए गए फोन कॉल्स से।

बताया जाता है कि चार महीने पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से आने वाले दाऊद इब्राहीम की तीन फोन कॉल्स को पकड़ा था। दाऊद ने ये कॉल पाकिस्तान से अपने गुर्गे जावेद को दुबई में की थी। इन कॉल्स के पकड़े जाने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि गैंगस्टर का ठिकाना पड़ोसी देश है। इसके साथ ही पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित का झूठ भी पकड़ा गया कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है।

जानकारों के अनुसार, जावेद दुबई और भारत में दाऊद का बिजनेस संभालता है। जावेद को तीन बार फोन करने से पहले दाऊद पाकिस्तान से अपने एक दूसरे गुर्गे तारिक के साथ भी रोजाना बात करता था। सूत्रों ने कहा, 'जावेद दाऊद का बिजनेस संभालता है, इसमें रियल एस्टेट, नारकोटिक्स, हवाला, सट्टेबाजी और फिक्सिंग शामिल है।'

दूसरी ओर तारिक के बारे में बहुत ज्यादा उपलब्ध नहीं है। एक समय दाऊद के राइट हैंड रहे तारिक परवीन को उत्तर प्रदेश एटीएस ने इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार था। सूत्रों के मुताबिक इन तीनों फोन कॉल्स में दाऊद को सिर्फ बिजनेस के बारे में बात करते सुना गया।

सूत्रों के मुताबिक दाऊद की कॉल ट्रेस किया जाना ऐसे वक्त में खासा अहम है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने आईबी और रॉ को दाऊद और उसके अवैध कारोबार से सख्ती से निपटने का आदेश दिया है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभल, जिन्हें दाऊद के तौर-तरीकों के बारे में खासी जानकारी है, सरगना के खिलाफ जल्द ही कड़ा एक्शन ले सकते हैं। खुफिया विभाग में 22 साल काम करने का अनुभव रखने वाले डोभल ने एनएसए का कार्यभार संभालने के बाद विभिन्न एजेंसियों के साथ अब तक कई बैठकें की हैं।

बताया जाता है कि मोदी सरकार मौजूद दाऊद की तीन हजार करोड़ रुपए की संपत्ति को सीज करने की तैयारी कर रही है ताकि दाऊद के फंडिंग के नेटवर्क को कमजोर किया जा सके। दाऊद की अवैध संपत्तियों को सीज करने के लिए सरकार ब्रिटेन, मोरक्को, स्पेन और तुर्की से संपर्क साधेगी। दाऊद ने इन संपत्तियों को भारत विरोधी गतिविधियों के जरिए ही खड़ा किया है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें