भारत में पहली बार बनेगी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन, DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट को दी मंजूरी

Webdunia
गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (16:49 IST)
नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में पहली बार सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है। यह एक ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (HPV) होगी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाना है। इस वैक्सीन को कोविशील्ड निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) बनाने जा रही है। SII के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी। 
 
अदार पूनावाला ने लिखा कि महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह वैक्सीन सस्ती और सुलभ दोनों होगी और इस वर्ष के अंत तक भारतीय बाजारों में उपलब्ध करा दी जाएगी। 
<

For the first time there will be an Indian HPV vaccine to treat cervical cancer in women that is both affordable and accessible. We look forward to launching it later this year and we thank the #DCGI @MoHFW_INDIA for granting approval today.

— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) July 12, 2022 >
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विशेषज्ञों ने कहा है कि इस वैक्सीन को राष्ट्रिय एचवीपी टीकाकरण रणनीतियों में लागू किया जाना चाहिए, जिससे सर्वाइकल कैंसर भारत से पूरी तरह खत्म हो जाए। इस वैक्सीन की खास बात ये है कि ये मौजूदा वैक्सीन से कम कीमत पर खरीदी जा सकेगी। 
 
मेडिकल रिपोर्ट्स की माने तो हमारे देश में सर्वाइकल कैंसर से हर आठ मिनट में एक महिला की मौत होती है। अगर इस बीमारी का जल्दी पता चल जाए, तो इससे होने वाल मौतों को रोका जा सकता है। भारत में प्रतिवर्ष 1 लाख 20 हजार से ज्यादा सर्वाइकल कैंसर के मामले आते हैं। फिलहाल महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 2 वैक्सीन उपलब्ध है, जिनका दाम 2800 और 3299 रुपए प्रति खुराक है। SII की वैक्सीन कितने की होगी, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख