डाइजीन को लेकर डीसीजीआई ने जारी किया अलर्ट, मरीजों से कहा-इस्‍तेमाल न करें, क्‍या है वजह?

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (16:27 IST)
Digene Gel in India:  एसिडिटी के लिए भारत में सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल की जाने वाली दवाओं में डाइजीन है। लेकिन डाइजीन को लेकर एक खबर आ रही है।

दरअसल, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने एसिडिटी और उससे जुड़े लक्षणों से राहत के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लोकप्रिय फॉर्मूलेशन के खिलाफ अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद अमेरिका स्थित दवा निर्माता एबॉट ने स्वेच्छा से भारत में अपने लोकप्रिय डाइजीन जेल के कई बैचों को वापस ले लिया है।

हालांकि दवा विक्रेताओं के पास अभी तक इसे लेकर कोई सर्कुलर नहीं पहुंचा है। वेबदुनिया ने इस बारे में कुछ दवा विक्रेता और मेडिकल संचालकों से चर्चा की। इंदौर के दवा बाजार में दवाइयों के होल-सोल विक्रेता रवि गुप्‍ता ने बताया कि अभी हमें किसी तरह की सूचना या सर्कुलर नहीं मिला है। उन्‍होंने बताया कि हालांकि यह जानकारी जरूर सामने आई है कि गोवा की कंपनी में बनने वाले डाइजीन के इस्‍तेमाल को लेकर DCGI ने मरीजों से इससे बचने के लिए कहा है।

क्‍या है मामला : दरअसल, कुछ रोगियों द्वारा कड़वे स्वाद और तीखी गंध की शिकायत के बाद डाइजीन जांच के दायरे में आ गया है। 31 अगस्त को लिखे एक पत्र में डीसीजीआई ने मरीजों से गोवा में कंपनी की विनिर्माण सुविधा से आने वाले डाइजीन जेल उत्पादों का उपयोग करने से बचने के लिए कहा है। इसके अलावा, दवा नियंत्रण पैनल ने थोक विक्रेताओं को उत्पाद के उन सभी बैचों को वापस लेने का निर्देश दिया है जो गोवा सुविधा में निर्मित किए गए थे।

यह भी सामने आया : 9 अगस्त 2023 को ग्राहक द्वारा उपयोग की गई डिजीन जेल मिंट फ्लेवर की एक बोतल नियमित स्वाद (मीठा) और हल्के गुलाबी रंग की थी, जबकि उसी बैच की एक अन्य बोतल में शिकायत के अनुसार कड़वा स्वाद और तीखी गंध के साथ सफेद रंग की थी। एबॉट के प्रवक्ता ने बताया कि भारत में एबॉट ने स्वाद और गंध पर ग्राहकों की अलग-अलग शिकायतों के कारण स्वेच्छा से हमारी गोवा फैक्ट्री में बनी डाइजीन जेल एंटासिड दवा को वापस ले लिया है। रोगी में स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं जैसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख