बहुप्रतीक्षित डीडीए आवास योजना का ड्रॉ

मंगलवार, 25 नवंबर 2014 (00:20 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित 'आवास योजना 2014' का ड्रॉ मंगलवार को संपन्न हुआ और घरों का इंतजार अन्तत: खत्म हो गया। डीडीए ने करीब 25040 सस्ते घरों के विजेताओं के नाम जारी कर दिए हैं। डीडीए की वेबसाइट पर इन नामों को देखा जा सकता है।
 
डीडीए के प्रवक्ता ने बताया कि ड्रॉ की प्रक्रिया सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुई और जल्द ही समाप्त भी हो गई। 
 
ड्रॉ में सफल लोगों के नाम यहां देखें...
 
डीडीए ने पांच नवम्बर को ड्रॉ करने का निर्णय किया था लेकिन बाद में इसकी तारीख बदलकर 17 नवम्बर कर दी जिसे एजेंसी को अंतिम समय में आई तकनीकी खराबी के कारण स्थगित करना पड़ा था। आवास योजना में 25 हजार फ्लैट की पेशकश की गई है जिनकी कीमत सात लाख रुपए से लेकर 1.2 करोड़ रुपए तक है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें