सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एसएसडीएमए के मुताबिक सिक्किम के पाकयोंग जिले में सबसे अधिक 24 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 10 सेना के जवान शामिल हैं। इसके बाद गंगटोक में सात, मंगन में चार और नामची में दो लोग मारे गए हैं।
एसएसडीएमए ने बताया कि अन्य 78 लोग अभी भी लापता हैं क्योंकि मंगन जिले में बादल फटने से नदी में उफान आने के बाद चार जिलों के तीस्ता नदी बेसिन के कई शहरों में बाढ़ आ गई थी। बाढ़ प्रभावित इलाकों से कुल 6,001 लोगों को या तो बचाया गया है या सुरक्षित निकाला गया है जबकि घायल लोगों की संख्या 30 है।
एसएसडीएमए के अनुसार अचानक आई बाढ़ से कुल 3,773 लोग बेघर हो गए हैं और उन्होंने चार जिलों में 24 राहत शिविरों में शरण ली है। अचानक आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या 87,300 है। इस आपदा के कारण 3646 पक्के और कच्चे घर या तो पूरी तरह, गंभीर रूप से या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसने कुल 90 गांवों/वार्डों/नगर पंचायत/परिषदों को प्रभावित किया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)