चैनल विवाद पर पर्रिकर का बयान

शनिवार, 5 नवंबर 2016 (18:18 IST)
पणजी। एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के खिलाफ विपक्ष और मीडिया की आलोचना के बीच रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को जोर देकर कहा कि यह सुरक्षा का मुद्दा है और चैनल आतंकी हमले की कवरेज के लिए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया।
एक सवाल के जवाब में पर्रिकर ने यहां कहा कि यह प्रतिबंध नहीं है। उन्हें एक दिन के लिए अस्थायी रूप से चैनल का प्रसारण बंद करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जब आप आतंकरोधी अभियान लाइव दिखाते हैं तो आतंकवादियों के सरगना को सूचना मिलती है। इससे प्रतीत हुआ कि पठानकोट हमला कवरेज के दौरान चैनल ने दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया। यह ऐसा ही है। 
 
मंत्री ने साथ ही कहा कि संप्रग सरकार ने 2008 में (26/11) मुंबई हमले के बाद लाइव आतंकरोधी अभियानों के प्रसारण पर दिशा-निर्देश जारी किया था। पिछले 5 वर्षों में इस तरह की 21 घटनाएं हुईं, जहां विभिन्न चैनलों ने दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया। पर्रिकर ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा चैनल को जारी दिशा-निर्देश सुरक्षा संबंधी मुद्दा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें